राशी शृंखला - कुम्भ राशी / भाग 12
कुम्भ राशी वायु तत्व की पुरुष राशी है। स्थिर राशि।
राशी का स्वामि - शनि
बोध चिन्ह : एक लम्बा दुबला पतला मनुष्य अपने बाए हाथमे घडा लिए हुए खड़ा है तथा दाहिना हाथ उस पर रखा है और पृष्ठ भूमि में बहता हुआ पानी.
अक्षर - जा जी भो खि खु खे खो ग गी
वरिष्ठ मनीषियों और ज्योतिषीयो ने कहा है की अध्यात्म और शास्त्र का मिलाप अर्थात कुम्भ राशि. शनि गृह की गाम्भीर्यता, परिपक्वता, लगन इनमे स्वतः ही होती है. शनि का तत्त्व ज्ञान, उसकी नीति इनमे मूलभूत रूप से ही समाई हुई होती है. एहिक सुखो के पीछे ना भागने वाले कुम्भ राशि के व्यक्ति संशोधक वृत्ति के होते है उतने ही चिकित्सक और अकेले रहने वालो में से हो सकते है. इन लोगो की वृत्ति थोड़ी तपस्वी सामान होती है. ये व्यक्ति दुसरो के बाह्य गुणों पर ना ध्यान दे के उनके आतंरिक गुणों को देखते है और समझते है. इनका ज्ञान परिपूर्ण होता है. अधुरा ज्ञान अर्जन करना इनके स्वभाव में नहीं जैसे मान लीजिये किसी विषय को समझने की जिज्ञासा करेंगे तो जब तक वह ज्ञान पूर्ण रूप से आत्मसात ना हो जाये तब तक पीछा नहीं छोड़ेंगे.
एक बहुचर्चित कहावत इनके लिए प्रचलित है - कहावत पूरी याद तो नहीं लेकिन भावार्थ पूर्ण रूप से आपके समक्ष रखने का प्रयत्न करती हु. " दो अंडे दे देना और उसी को ऊबते बैठना ये इन्हें नहीं जम सकता, ये तो आकाश में ऊँची चलाम्ग लगाने वालो में है."
इनमे असीमित विद्वत्ता होती है. किसी भी बात को गहराई में समझने की ग्राह्य शक्ति दुरो की तुलना में बहुत होती है और इस गहराई तक उतारने का धर्य भी उतना ही ज्यादा होता है. कोई भी बात सहज ही स्वीकार नहीं करेंगे जब तक उसका तथ्य समझ ना आजाये. कुम्भ राशि के व्यक्ति कम घुलते मिलते है अकेले रहकर प्रकृति को समझना इन्हें ज्यादा भाता है. अपनी अलग थलग निराली दुनिया में रहते है. अब तक के अधिकतर वैज्ञानिक संशोधक इसी राशि के हुए है. दोगुलेपन से योथोचित दूर रहते है फिर भी इनकी मित्र की संख्या कम नहीं होती लेकिन सच्चे मित्र इक्का दुक्का ही होते है. ऐसा बहुत जगह पढ़ा गया है की इस राशि के व्यक्ति जरा संकी किस्म के हो सकते है.
मित्रता स्थापित करने में ये कुशल होते है लेकिन इन्हें हर बार गलत समझ लिया जाता है और इस कारन मित्र संख्या कम होती है. एक और कारण है जो इनकी मित्र संख्या कम करता है वो है अपनी ही धून में रहने की आदत. जो हर सामान्य व्यक्ति को किसी न किसी व्यक्ति को जरुरत पड़ती ही है बात करने के लिए लेकिन ये बहुत अछे से जानते है की अकेलापन क्या कुछ नहीं दे सकता. और यही आदत इनकी खटक जाती है दुसरो में. किसी की कुंडली में जब कुम्भ राशि बिगड़ी हुई होती है तो ये बला के निर्बुद्ध भी हो सकते है. कुंडली में अगर इस राशि का हर्शल गृह हो तो बहुत तेज बुद्धि वाले जातक बन जाते है. हर्षल टेकनोलोजी और अफाट बुद्धिमत्ता का ग्रह है और कुम्भ, वृश्चिक जैसे राशियों में ये बहुत अछे फल देते हुए दिखाई दिए है.
कुम्भ राशि के व्यक्ति होश्यार होते है लेकिन इनका व्यक्तिमत्व सर्वसामान्य होता है. किसी के आगे आगे करना इन्हें बिलकुल पसंद नहीं और ये करते भी नहीं. दुसरो का वर्चस्व बहुदा मान्य ही नहीं कर पाते. कुम्भ राशि के व्यक्ति सकारात्मक भाव के होते है. घर संसार बाल बच्चे इनमे ज्यादा रम नही पाते. अपने लक्ष्य को पाने की गहरी इच्छा होती है और अगर आलस्य का त्याग करे तो प्राप्त भी कर लेते है. जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों को पार कर जाते है हार मान लेना इन्होने सीखा ही नहीं. प्रत्येक लग्न राशि और जन्मा राशियो का जोड़ अलग अलग होता है. हर एक के साथ दूसरी राशि का रूप अलग ढंग से सामने आता है.
शारीरिक वर्णन :- कुम्भ लग्न के जातक अधिकतर ऊँचे, लम्बे और पतले होते है. सुन्दर आकर्षक चेहरा, छोटी पर पैनी आंखे, त्वचा रुखी, सर का पिछला भाग बड़ा, खुद के तन्द्रा में रहने वाले, शरीर मांसल, कद लम्बा छोटा हो सकता है, काली भौहे, ठीक अनुपात में होंठ, चौडाई लिए हुए उठा हुआ नाक, एक विशेष प्रकार की चमक चेहरे पर और आखो में देखि जा सकती है.
कार्यक्षेत्र :- सफल ज्योतिष, वैज्ञानिक, संशोधन कार्य, तेल व्यापार, विज्ञान एवं वाणिज्य शाखा, सी ए, सी एस, लेखक, रेशीम, कांच, नयलोंन, सिंथेटिक व्यवसाय, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट, यन्त्र दुरुस्ती, डाक्टर, प्रोफ़ेसर, अध्यापक, सफल संत, सफल उपदेशक.
कुम्भ राशि की सत्ता शरीर के पिंडलियों पर, रक्ताभिसरण, त्वचा रोग.
सरिता कुलकर्णी
****************************************************************
Secrets series of Zodiac sign – Aquarius / Part 11
The Aquarius / Air Element / Male sign / Triplicity of Stable nature
Lord of the Sign – Saturn
Symbol – A man holding an earthen pot deluged with water by his right hand and the background is full of water.
Our ancient Astrologers had been described that the combination of Spirituality and knowledge would be defined as the zodiac sign Aquarius. The supreme knowledge and manner of conducting it is the prime quality of planet Saturn is already inbuilt in these Aquarians. They may not like running after materialistic happiness as their logical mindset doesn't allowed them to act in such manner. So they are loners and they enjoy this state too. The best part of this sign is they have a habit of noticing the internal qualities instead of external one of the people who come in their contact. They are bowed with complete knowledge. Seeking for wholesome picture is their featured quality. We may say good or bad but they have habit of seeking knowledge until they don't get whole picture of they run towards it only. Because of this habit many times they are termed to be irresponsible towards their materialistic world.
A quite famous saying is said for Aquarians i.e "just giving two eggs in nest and sheer nesting them and spending life in such manner is not aquarians cup of tea". Basically they are not meant for living just next normal life as they have much more explorable things to do in their life.
They have tremendous erudition. Never accepts anything easily until they don't find it as logical. Well it has been noticed that this sign doesn't get gel up soon with others. Rather they like to stay at nature's lap. Still their friend list is not small but true friends figures countable on fingers. At so many times elderly astrologers have mentioned that Aquarians are psycho and short tempered which has been found correct also. But their is a solid reason behind it. As they have the intellectual level more as compared to others. They know how to channelize it in later point of time. And this habit of finding reasons with logical reasoning might make them abstract from others. In any one's horoscope if this sign is damaged like filled with enemy planet or its eyesight then they become extreme level of stupid. It simply means if the horo skelton is good this sign goes to its extreme level.
The Aquarians are so intellectual and very sharp mind and even memory too but their personality is seen almost average most of the times. But many are found smart in both ways. Well they really hate to pull of their head in front of others and they don't do it also. Sometimes they cant tolerate the dominance of others. By the way they so positive by nature. They may have less involvement in domestic affairs like partner children and their related matters. They have intense desire towards their goal. And if they sacrifice their laziness they really can achieve it. They come out successfully after too much striving in their lives. So they hardly accepts their failure. In literal sense they fight back every situation. And planet Uranus makes their this quality more strong if placed in this sign. See every respective combination of moon sign and ascendant sign displays different buch of quality. Its all about the permutation combination of these signs.
Physical Attributes - When this sign is placed in first house the person may look slim, heighted might be low or high, moderate eyes, dry skin, back area of head is broad, always lived in trance, healthy body, black eyebrows, well shaped lips, broadened nose and a special glow in eyes and face always reflects on their face.
Area of Filed :- Successful Astrologer, Scientist, Researcher, oil business, science and commerce field, doctors, a high level saint, preacher, professor, teacher, CA, CS, writer, business in silk, nylon, synthetic, import export, tecnician, This sign resides on the calf area of body, Blood circulation, skin related.
Sarita S Kulkarni
This Blog is about Jyotish Basics, Nakshatra Jyotish, Vastu Vigyan, Ank Vigyan, Hastarekha Vigyan. This blog contain the real jyotish material meaning self experienced. By observational Methodology which is based on all the planetary and Moon transits of each nakshatra in whole month. After researching on only such events which have repeated pattern then tested with dictums collected from Jyotish classics Text.
Popular Posts
-
ज्योतिष द्वारा सटीक परिणाम प्राप्ति के कुछ अचूक सूत्र निश्चय ही ज्योतिष प्रज्ञा व साधना के प्रभाव से सत्य फल कथन कहता है, लेकिन यदि उसमे...
-
प्राणशक्ति का महत्व – 6 **************************************************************** सुक्ष्म शरीर का प्राण शक्ति से संबंध अत्यधिक ग...
-
My Observation and Interpretation of GANDANTA POINT These observations are based on Lunar Nakshtra transit.. The excercise still in pro...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Nakshtra Jyotish
Understanding Gandanta differently
My Observation and Interpretation of GANDANTA POINT These observations are based on Lunar Nakshtra transit.. The excercise still in pro...
-
ज्योतिष द्वारा सटीक परिणाम प्राप्ति के कुछ अचूक सूत्र निश्चय ही ज्योतिष प्रज्ञा व साधना के प्रभाव से सत्य फल कथन कहता है, लेकिन यदि उसमे...
No comments:
Post a Comment